बांका, सितम्बर 6 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बांका जिले में सरकारी आंकड़ा के अनुसार तो अबतक एक भी डेंगू मरीज सरकारी अस्पताल नहीं पहुंचा है लेकिन दो तीन बाहर से आने वाले लोगों में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर वे निजी क्लिनिक में इलाज करा चुकें हैं। इधर डेंगू को ले कर स्वास्थ्य विभाग ने दिशानिर्देश जारी कर दिया है। हालांकि आंकड़ों के हिसाब से अब तक सदर अस्पताल बांका में एक भी डेंगू मरीज को भर्ती नहीं कराया गया है। मगर सदर अस्पताल बांका में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसके लिए विशेष वार्ड में कुल 15 वतानुकूलित बेडों की व्यवस्था करवाई गई है। हालांकि इसके अलावा डेंगू जांच के किट व दवाइयाँ भी अस्पताल प्रशासन के द्वारा मुहैय्या करवाया गया है। जबकि शिकायत मिलने पर कुछ लोगों का डेंगू जाँच भी किया गया मगर अब तक सारे जांच नेगेटिव ही आये हैं, जो कि जिले...