मुंगेर, सितम्बर 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले में डेंगू का संक्रमण अब फैलने लगा है। शनिवार को डेंगू के 02 नए कंफर्म मरीज मिले। सदर अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी एलाइजा जांच रिपोर्ट के बाद 2 डेंगू कंफर्म केस की पुष्टि जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रमण कुमार ने की। डेंगू कफर्म मरीजों में बरियारपुर के कुमारपुर निवासी 43 वर्षीय महिला तथा हवेली खगड़पुर निवासी 14 वर्षीय युवती शामिल है। डा.रमण ने बताया कि संबंधित बीडीओको मरीजों की सूची भेज कर संबंधित मुहल्ला व आस पास फॉगिंग व लार्वासाइड का छिड़काव कराने के लिए कहा गया है। बता दें कि तीन दिन पूर्व भी एलाइजा जांच में डेंगू के 3 कंफर्म मरीजों की पुष्टि हुई थी। जबकि एक सप्ताह पूर्व एलाइजा जांच में 2 कंफर्म मरीज की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह अब तक जिले में डेंगू कंफर्म मरीजों की संख्य...