नोएडा, सितम्बर 17 -- नोएडा। मलेरिया विभाग ने बुधवार को डेंगू के 13 नए मरीजों की पुष्टि की। इनमें से तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। जिले में कुल मरीजों की संख्या 283 हो गई है। इनमें ज्यादातर स्वस्थ हो चुके हैं। अन्य का इलाज चल रहा है। नए मरीजों के घर और आसपास दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है। सितंबर महीने में अब तक 204 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है यानि प्रत्येक दिन औसतन 12 मरीजों की पुष्टि हुई। मलेरिया विभाग ने हॉट स्पॉट चिह्नित करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। संवेदनशील स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव के साथ ही जागरूकता अभियान और बुखार की मरीजों की स्वास्थ्य जांच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...