प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को एक नया मरीज मिलने से डेंगू के मरीजों की संख्या 30 हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार मलेरिया विभाग की ओर से गठित डीबीसी टीम ने 71200 घरों की जांच की है। इस दौरान 6800 स्थानों पर डेंगू के लार्वा मिले जिसे नष्ट किया गया। डेंगू के सबसे ज्यादा लार्वा कूलर में 2700, फ्रिज में 360, पानी की टंकी में 310, गमलों में 1670, नालियों में 240 और पुराने टायर और डिब्बों में 1520 मिले। यानी 39.70 फीसदी डेंगू के लार्वा केवल कूलर में मिले। शहर में सात डेंगू जोन बनाए गए हैं, जहां डीबीसी के 58 कर्मचारी घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं। कार्य की निगरारी के लिए सात सुपरवाइजर और छह मलेरिया इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। डेंगू के मरीजों के लिए एसआ...