मेरठ, अगस्त 29 -- डेंगू, लेप्टोस्पाइरोसिस और स्क्रब टाइफस का एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला है। डेंगू पॉजिटिव डिफेंस एनक्लेव कंकरखेड़ा की रहने 34 वर्षीय महिला है। वहीं जागृति विहार के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग लेप्टोस्पाइरोसिस और सिवालखास का 26 वर्षीय युवक स्क्रब टाइफस पॉजिटिव मिला है। अब जिले तक जिले में डेंगू के 21, लेप्टोस्पाइरोसिस के 57 और स्क्रब टाइफस के तीन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि स्क्रब टाइफस का मरीज एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...