मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ। शनिवार को डेंगू के दो और चिकनगुनिया, लेप्टोस्पाइरोसिस और स्क्रब टायफस का एक मरीज मिला है। इन बीमारियों के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। मेडिकल में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार ने बताया समय से एंटी फ्लू वैक्सीन लगानी चाहिए ताकि फ्लू से बचाव हो। इस रोग से पीड़ित मरीज को दर्द निवारक, बुखार की दवा दी जाती है। एस्प्रीन काटीसोन का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। वहीं जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में डेंगू से बचाव और रोकथाम की जानकारी दी रही है। फॉगिंग कर अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...