नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में नामांकन करने के लिए एक लाख रुपये का बांड भरने की शर्त पर विवाद बढ़ गया है। इस प्रावधान को चुनौती देते हुए छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि हम इस मामले को लेकर अदालत गए हैं। यह नियम गरीब और साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों के साथ अन्याय है। आइसा की कार्यकर्ता अंजली ने कहा कि एक लाख रुपये की शर्त का मतलब है कि ग्रामीण इलाकों या मध्यवर्गीय परिवारों से आने वाले छात्र चुनाव लड़ ही नहीं पाएंगे। यह कदम महिलाओं और वंचित वर्गों की भागीदारी को रोकने वाला है। हिंदू कॉलेज के छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि डूसू चुनाव विचार और अभिव्यक्ति की आजादी का मंच है। इसे पैसे के दम पर सीमित करना छात्र राजनीति की ...