नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए एनएसयूआई ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि छात्रों से मुफ्त वाई-फाई का वादा किया गया है। इससे छात्र परिसर में कहीं भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही लड़कियों के लिए पीरियड लीव शुरू कराने की भी घोषणा की गई है। सामान्य छात्रों के लिए घोषणापत्र जारी करने के साथ ही एनएसयूआई ने छात्राओं के लिए घोषणापत्र भी प्रस्तुत किया है। चौधरी ने कहा कि हम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मार्ग पर चल रहे हैं और भारतीय संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनएसयूआई यह चुनाव छात्रों के मूल मुद्दों पर लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर से दिल्ली विश्वविद्यालय में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे, जहां व...