नई दिल्ली, अगस्त 8 -- दिल्ली विश्व विद्यालय प्रशासन ने डूसू (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) चुनावों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत एडमिशन के समय स्टूडेंट्स को एक हलफनामा देना होगा, जिसमें उन्हें वादा करना होगा कि डूसू चुनावों के दौरान वे दीवारों को खरोब नहीं करेंगे। इसके साथ ही विश्व विद्यालय ने डूसू चुनाव का नामांकन जमा करते समय एक लाख रुपए का मुचलका (बॉण्ड) भरना भी अनिवार्य कर दिया है। विश्व विद्यालय की तरफ से जारी यह नए दिशा निर्देश विभिन्न कानूनी प्रावधानों, अदालती आदेशों और लिंगदोह समिति की सिफारिशों पर आधारित हैं। नए नियमों को जारी करते हुए डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने सभी छात्रों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय के विभागों से इसका सख्ती से पालन करने के ल...