नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए संगठनों बनाया वार रूम नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, छात्र संगठनों ने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है। छात्र संगठन सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक जोरदार तरीके से प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में छात्र संगठन अब सोशल मीडिया को हथियार बना रहे हैं। कैंपस से लेकर हॉस्टलों और पीजी तक प्रचार अभियान चलाने के साथ ही संगठनों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और व्हाट्सएप पर अपने-अपने वार रूम बना लिए हैं। इन वार रूम के जरिये लगातार पोस्ट, वीडियो और लाइव सेशन शेयर किए जा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर छात्रों को जोड़ने की मुहिम तेज कर दी है। वहीं, एनएसयूआई ने ...