नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ के आरोपों और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष पद के चुनाव को चुनौती देने वाली एक याचिका पर दिल्ली विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया है। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि अध्यक्ष पद के चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम और पर्चियों के साथ संबंधित दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाए। यह याचिका एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी और डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री की ओर से दाखिल की गई है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि 18 सितंबर को हुए मतदान में ईवीएम में छेड़छाड़ के कारण गड़बड़ी हुई थी। याचिकाकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने और न्यायिक निगरानी में नए सिरे से चुनाव संपन्न कराने की मांग की है। दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से अधिव...