वॉशिंगटन, अगस्त 10 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह से मात खाए पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी है। अमेरिका की धरती से मुनीर ने कहा है कि यदि भारत के साथ भविष्य में युद्ध होता है और उसमें पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा मंडराता है तो पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे। अमेरिका के टाम्पा शहर में बिजनेसमैन अदनान असद द्वारा आयोजित डिनर में मुनीर ने कहा, ''हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे होंगे तो आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।'' 'द प्रिंट' ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुनीर ने डिनर के दौरान भारत द्वारा रद्द की गई सिंधु जल संधि पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत के इस फैसले से 25 करोड़ लोगों के भुखमरी का खतरा हो सकता है। हम इंतजार कर रहे हैं कि भारत कब...