बलरामपुर, नवम्बर 6 -- बलरामपुर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर घोरैया नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से किशोर डूबने लगा,तभी गश्त पर निकले जवान को लोगों के चीखने की आवाज सुनाई दी। नदी के किनारे पर पहुंचे जवान ने डूब रहे किशोर को बचाने के लिए बिना देर किए ही छलांग लगा दी। काफी प्रयास के बाद डूब रहे किशोर को बाहर निकाला गया। अधिक पानी पी जाने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। जवान ने सीपीआर देकर उसको होश में लाया। हालत में सुधार होने पर परिजनों संग उसे नेपाल भेजा गया। जवाने के इस कदम की मेले में आए नेपाली श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल सीमा से सटे ग्राम सेमरहवा के घोरैया नदी के पास मेला लगा हुआ था। मेले में भारत सहित नेपाल राष्ट्र के सैकड़ों लोग आए हुए थे। तमाम लोग पूर्णिमा के मौके पर नदी में स्...