नोएडा, जुलाई 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यमुना और हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वाले सौ से अधिक लोगों को नोटिस भेजा है। इसमें फार्म हाउस और मकान दोनों शामिल हैं। अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। वहीं डूब क्षेत्र में बिजली के कनेक्शन न देने के लिए प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एमपीसीएल) को पत्र लिखा है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह का पत्र लिखा गया था। दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सख्ती के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते सप्ताह ही 10 से अधिक मकान और 20 से अधिक चारदीवारी को तोड़ा गया था। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम ...