गुमला, जुलाई 16 -- डुमरी, प्रतिनिधि । जिले के डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कुपोषण उपचार केंद्र का उद्घाटन डीडीसी दिलेश्वर महतो ने फीता काटकर किया। यह केंद्र शुन्य से पांच वर्ष के गंभीर कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए खोला गया है। इस केंद्र का संचालन हंस फाउंडेशन करेगा। जहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर उपचार की व्यवस्था की गई है। डीडीसी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र सुदूरवर्ती इलाकों के कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने प्लेईंग एरिया को बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए उपयोगी बताया। हंस फाउंडेशन के राज्य प्रमुख शिशुपाल मेहता और प्रोजेक्ट मैनेजर विवेकानंद ने बताया कि बच्चों के डिस्चार्ज के बाद उनका समुदाय स्तर पर फॉलोअप किया जाएगा। जिसमें सहिया, सेविका और एएनएम की सक्रिय भागीदारी ह...