गुमला, जुलाई 16 -- डुमरी, प्रतिनिधि । हिंदू समाज डुमरी के अध्यक्ष अनिल ताम्रकार की अगुवाई में ग्रामीणों ने मंगलवार को डीडीसी दिलेश्वर महतो को आवेदन सौंपकर श्मशान घाट पर शवदाह गृह निर्माण की मांग की। डीडीसी आज डुमरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुपोषण उपचार केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि बरसात के दिनों में बासा नदी के तट पर दाह संस्कार में काफी परेशानी होती हैञ जिससे शवदाह गृह का निर्माण अत्यंत आवश्यक हो गया है। डीडीसी दिलेश्वर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्माण प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया और आश्वासन दिया कि इस मांग पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...