बोकारो, अक्टूबर 6 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र स्थित कंजकिरो पंचायत फुटबॉल मैदान पिपराडीह में 16वां रेवतलाल महतो फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रविवार को कर्माल स्कूल लाल चौक हरिजन बस्ती बनाम आदिवासी विकास क्लब अंधुवा के बीच हुआ। अंधुवा की टीम ने एक गोल से उद्घाटन मैच जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो व कंजकिरो मुखिया ललीता देवी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व कीक मार कर किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 10 अक्टूबर को होगा। समिति के जेएलकेएम नेता देश नारायण महतो, श्याम सुंदर महतो, अनंतलाल महतो, दीप नारायण महतो, कमल प्रसाद महतो, कुलेश्वर महतो, श्वेता कुमारी, भीम महतो, सुगन महतो, सुखलाल महतो, लालधारी महतो व मूर्ति देवी सहित कई थे ।

ह...