गुमला, सितम्बर 22 -- डुमरी। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरता जांच परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुष परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रखंड शिक्षा विभाग की ओर से कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें अलग-अलग पंचायतों के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। प्रत्येक केंद्र पर केंद्राधीक्षक और पर्यवेक्षक की मौजूदगी रही। बीआरपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रश्नपत्र में जोड़, घटाव, गुणा, भाग के साथ-साथ सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न शामिल थे। कुल 557परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 361 महिलाएं और 216 पुरुष शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि परीक्षा में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में अधिक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...