गुमला, अक्टूबर 4 -- डुमरी, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्रि के समापन पर शुक्रवार रात्रि डुमरी प्रखंड और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भावुक माहौल में किया गया। नौ दिनों तक चली पूजा-अर्चना,भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद श्रद्धालु नम आंखों से मां को विदा करते दिखे। सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा-अर्चना के बाद जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच विसर्जन यात्रा निकाली गई। युवाओं ने मां तू फिर अगली बरस जल्दी आना के जयकारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। डुमरी, टांगीनाथ, जैरागी, भागीटोली और सिरमी गांव में प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाले गए। डुमरी में दुर्गा मंदिर से निकली शोभायात्रा ब्लॉक, टंगरडीह, बेलटोली होते हुए पूरे डुमरी बस्ती में घूमी। इसके बाद डुमरी तालाब...