गुमला, सितम्बर 2 -- डुमरी, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र में गोवध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को बेलटोली रोड चिरैया जाने वाले लफरी नदी पुल के नीचे बोरे में भरे हुए गोवंशीय पशु के चमड़े,पैर,सिर सहित अन्य अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना डुमरी थाना के एसआई मनोज कुमार को दी। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बताया गया कि पिछले दिनों कटारी गांव में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं।लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई और आश्वासन के बावजूद गौवध पर रोक नहीं लग पा रही है। करनी पंचायत के मुखिया ने भी लिखित आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि दोषियों की पहचान क...