गुमला, सितम्बर 25 -- डुमरी प्रतिनिधि। पोषण माह 2025 के अवसर पर द हंस फाउंडेशन डुमरी द्वारा बुधवार को नवाडीह पंचायत भवन परिसर में पोषण संवाद पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत मुखिया चेतन लाल मिंज,राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर विवेकानंद और सीडीएस डुमरी कृष्ण मोहन मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर विवेकानंद ने पोषण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कुपोषण को घरेलू स्तर पर ठीक किया जा सकता है। उन्होंने जन्म के तुरंत बाद शीघ्र स्तनपान और छह महीने तक स्तनपान की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम में ग्रामीण माताओं ने अपने अनुभव साझा किए कि किस प्रकार पोषणयुक्त आहार से उनके बच्चों की सेहत में सुधार हुआ और स्थानीय उपलब्ध खाद्य सामग्री का उपयोग कर परिवार का पोषण सुनिश्चित किया जा सकता है। पोषण प्रदर्शनी में विभिन्न खा...