गुमला, अगस्त 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि। चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा के नेतृत्व में डुमरी पुलिस ने नवाडीह चौक स्थित एडिक तिर्की के घर में छापामारी कर 11 पुड़िया और 2.96 ग्राम खुला ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एडिक तिर्की (19) और अमित टोप्पो (18) उर्फ बॉयलर को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवाडीह चौक के समीप एक घर में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार हो रहा है। इसके बाद छापामारी दल का गठन कर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है तथा इसमें संलिप्त अन्य लोगों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। छापामारी दल में थाना प्रभारी अनुज कुमार, एसआई मनोज कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...