गुमला, सितम्बर 22 -- डुमरी, प्रतिनिधि। रविवार को नवाडीह चर्च परिसर में करम नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण,नृत्य मंडलियां,महिलाएं और युवक-युवतियां पारंपरिक परिधान में शामिल हुए। महोत्सव के माध्यम से आदिवासी संस्कृति, परंपरा और समाज में एकजुटता का संदेश दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि गुमला विधायक भाषण तिर्की ने अपने संबोधन में कहा कि करम पर्व और करम नाच महोत्सव आदिवासी अस्मिता, संस्कृति और अस्तित्व का प्रतीक हैं। उन्होंने आदिवासी संस्कृति की सुरक्षा और नई पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया और सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया। विधायक ने मणिपुर की हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए आदिवासियों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष की ओर ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम में कुल 46 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया और स...