गुमला, सितम्बर 17 -- डुमरी, प्रतिनिधि । डुमरी थाना क्षेत्र के महुआडांड़-जैरागी मार्ग पर अंवराटोली बगीचा के पास मंगलवार शाम ऑटो और बोलेरो की सीधी भिड़ंत में दो बुजुर्गों सहित एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जैरागी बाजार से लौट रहे ऑटो को विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चीरोटोली निवासी 65 वर्षीय हुंदरू नगेसिया और लातेहार जिले के महुआटोली निवासी 55 वर्षीय बीतू तुरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार ढाई वर्षीय मासूम अनीस बाड़ा, पिता पितरूस बाड़ा चीरोटोली को गंभीर चोट लगी। उसे गुमला ले जाने के क्रम में रायडीह के पास तबीयत बिगड़ने पर सीएचसी रायडीह ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की मद...