घाटशिला, सितम्बर 22 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड में चार स्थानो पर दुर्गा की पूजा धुमधाम से की जाती है।इस पूजा को देखने के लिए डुमरिया के 90 गांव के लगभग 8 से 10 हजार श्रद्धालु डुमरिया बाजार पहुंचते है। डुमरिया में मुख्य बाजार पर स्थित बस स्टैंड के दुर्गा मंडप में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से पूजा किए जाने की चर्चा में है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष अधीर चन्द्र गिरि, सचिव दिलीप पण्डा, गौर चन्द्र मदिना, सुशील बारीक, जयंत गिरि एवं देवानंद गिरि ने बताया कि डुमरिया में दुर्गा माता की पूजा वर्ष 1983 से पूजा प्रारंभ किए 42 वर्ष हो रहे हैं। पूजा के दौरान कभी रावण दहन का भी आयोजन किया जाता था। पर इस वर्ष किसी कारण रावण दहन नहीं होगा। इसके अलावे बड़ाबोतला, कुम्हराशोल, भालुक पतरा में मां दुर्गा की आराधना की जाती है। क्षेत्र के सबसे बड़ा पूज...