जमशेदपुर, अगस्त 26 -- धालभूमगढ़ में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीते 19 अगस्त से ही प्रखंड वार शिविर लगाये जा रहे हैं। इस क्रम में आज डुमरिया में शिविर लगाया गया है। इसी तरह 28 अगस्त को प्रखंड कार्यालय धालभूमगढ़ में शिविर का आयोजन होगा। 29 को प्रखंड कार्यालय चाकुलिया, 30 को प्रखंड कार्यालय बहरागोड़ा और 01 सितंबर को प्रखंड कार्यालय घाटशिला में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन का प्रयास है कि शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद लाभुकों का पंजीकरण कर उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाएं। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों से अपील की है कि आगामी निर्धारित तिथि को अपने-अपने प्रखंड में आयोजित शिविर में पहुंचकर पंजीकरण कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...