गोपालगंज, दिसम्बर 23 -- सिधवलिया। एक संवाददाता डुमरिया घाट पुल पर एक ट्रक के बीच पुल पर खराब होने से सोमवार की रात से मंगलवार दोपहर तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। करीब 13 घंटे तक चले इस जाम के कारण पूर्वी चंपारण के कोटवा से लेकर गोपालपुर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में बस, ट्रक, चारपहिया और दोपहिया वाहन फंसे रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। महम्मदपुर पुलिस के अनुसार ट्रक खराब होने के बाद पुल पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। संकरे और जर्जर पुल के कारण वाहनों की आवाजाही रुक-रुक कर हो रही थी। ठंड के मौसम में जाम में फंसे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। सूचना मिलते ही महम्मदपुर थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद पुलिस एवं प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यातायात को नि...