गया, जनवरी 13 -- डुमरिया प्रखंड के भदवर गांव में मंगलवार को शाखा डाकघर का शुभारंभ किया गया। इससे लोगों में उत्साह है। शाखा डाकघर का उद्घाटन शेरघाटी डाक निरीक्षक दीपक कुमार ने फीता काटकर किया। डाक निरीक्षक ने कहा कि इस डाकघर के खुलने से भदवर सहित आसपास के गांवों के लोगों को अब डाक संबंधी सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। शाखा डाकघर के माध्यम से पत्र-व्यवहार, बचत खाता, आरडी, एसएससी, बीमा समेत केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर मिलेगा.इससे समय और धन दोनों की बचत होगी। इस अवसर पर डाक अधिदर्शक रवि रंजन, पंकज कुमार मिश्रा, डाक सहायक अमित कुमार, पूर्व मुखिया जनार्धन ठाकुर, मकान मालिक दिनेश यादव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...