घाटशिला, दिसम्बर 19 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली ग्रामीण मुख्य सड़क खैरबनी, बाकुलचंदा व कुण्डालुका गांव के अंतिम छोर पर काली चरण बास्के तालाब के निकट पिछले बारिश में सड़क का एक हिस्सा में ध्वस्त हो गया था। जिससे कई गांवों के राहगीरों आने जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। इसकी जानकारी ग्रामीण द्वारा झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन को दिया गया एवं अध्यक्ष ने विधायक को संज्ञान दिए। विधायक संजीव सरदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ध्वस्त सड़क को जेसीबी मशीन लगाकर भरपाई करने का काम किया गया , जिससे ग्रामीण के आवागमन में सुविधा हो सके। मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन,भगत बास्के,भगत हांसदा,ओपेन सोरेन, नरसिंह सोरेन, समेत झामुमो प्रखंड कमिटि के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...