मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- डुमरियाघाट। थाना क्षेत्र के सेम्भुआपुर पंचायत में एक युवक की मौत सोमवार को संदिग्ध स्थिति हो गयी। अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। मृतक विनोद यादव (30) सेम्भुआपुर पंचायत के अलडिबरी गांव का निवासी है। परिजनों के अनुसार यूवक रविवार की रात खाना खा कर सोया था। सुबह देखा गया तो वह अपने बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौप दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नही मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...