मोतिहारी, जनवरी 8 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता। पूर्वी सरोत्तर पंचायत के बनपरूआ गांव निवासी श्यामबाबू यादव के पुत्र मृतक मंतोष कुमार (20) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। उसका शव पुरैना बनपुरवा रोड स्थित चिमनी के समीप से गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। हालांकि पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने मृत युवक के पीठ पर व पैर में जख्म का निशान पायी है। जानकारी के अनुसार वह बुधवार की रात अपने घर से पल्सर बाइक से अपने किसी करीबी को छोड़ने गया था। देर रात तक जब घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजना शुरू किया परंतु कोई आता पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक बाइक के पास औधे म...