सिद्धार्थ, जनवरी 11 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मैदान में शनिवार को डुमरियागंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। पहला मुकाबला डुमरियागंज व बैदौला के बीच हुआ। जिसमें बैदौला की टीम को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीत कर बैदौला की टीम ने बॉलिंग करने का फैसला कर डुमरियागंज की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। 10 ओवर का मैच खेलने के बाद डुमरियागंज की टीम ने छह विकेट खोने के बाद 143 रन बनाकर बैदौला को जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी बैदौला की टीम दसवें ओवर के आखिरी गेंद खेलने तक 129 रन ही बना सकी। जिससे बैदौला की टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वही डुमरियागंज की टीम ने मैच को जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इससे पूर्व क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घ...