सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बढ़नी के घरुआर स्थित मिनी स्टेडियम में चल रहे युवा क्रिकेट क्लब चेयरमैन कप का फाइनल मुकाबला बुधवार को साजिदा हॉस्पिटल डुमरियागंज और टीम इलेवन बलरामपुर टीम के बीच खेला गया। डुमरियागंज ने बलरामपुर को आल आउट कर 70 रनों से ट्रॉफी को जीत लिया। डुमरियागंज टीम के कप्तान राशिद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। बलरामपुर टीम के खिलाड़ियों ने 19 ओवर के खेल में 160 रन बनाया। जिसमें टीम के खिलाड़ी आयुष ने 54 और प्रेम ने 59 रनों का बेहतर योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी टीम इलेवन बलरामपुर की टीम के ओपनर खिलाड़ी शिवम और सत्यम अपनी टीम के लिए कुछ ज्यादा न कर सके। खेल के आगे बढ़ने पर 14 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट खोते हुए बलरामपुर के खिलाड़ी 87 रन ही बना सके थे। टीम के दब...