सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। जिला कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक ललित आश्रम गांधी मैदान में जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। यात्रा को लेकर ललित आश्रम कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका विधिवत निरीक्षण केंद्रीय पर्यवेक्षक सीताराम लाम्बा ने किया। बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 27 अगस्त की शाम रुन्नीसैदपुर में सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के देखरेख में कैंप का निर्माण कैंप क्रू की टीम युद्ध स्तर पर कर रही है। 28 अगस्त गुरुवार को सुबह जन-जन के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला डुमरा से मेहसौल चौक होते हुए गांधी मैदान ललित आश्रम पहुंचेगा। जहां से राहुल गांधी का रोड शो जानकी मंदिर तक होगा। जानकी मंदि...