सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- सीतामढ़ी। डुमरा रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शनिवार को भी सीमांकन कार्य जारी रहने की उम्मीद थी, लेकिन पुलिस बल के नहीं पहुंच पाने के कारण मापी और सीमांकन नहीं हो सका। नगर निगम के अमीन और अधिकारी सड़क सीमा की स्पष्ट पहचान के लिए तैयार थे, पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलने से कार्य शुरु नहीं हो पाया। इससे पहले दिन में यह संभावना जताई जा रही थी कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर मापी की जाएगी। नगर निगम के राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश के तहत 18 दिसंबर तक शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा था। उसी अवधि में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित हो रही थी। लेकिन संयुक्त आदेश की समय-सीमा पूरी हो जाने के कारण शनिवार को पुलिस बल उपलब्ध नहीं हो सका, जिससे सीम...