मधुबनी, सितम्बर 3 -- बेनीपट्टी।अरेर थाना के डुमरा उत्तरवारी टोल में पुलिस ने संदेहास्पद स्थित में एक महिला की शव उनके घर से कब्जे में कर लिया है। घटना मंगलवार की संध्या की है। मृतिका की पहचान राहुल पासवान की 31 वर्षीय पत्नी एवं देव नारायण साह की पुत्री शांति देवी के रूप में की गई है। दोनों की शादी गांव में ही अर्न्तजातिय होना बताया गया है। सूचना मिलने पर अरेर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के शरीर पर मारपीट के कई निशान मौजूद है। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया है कि मारपीट के बाद बेहोशी की अवस्था में लड़की को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया था। चिकित्सकों द्वारा मृत बताये जाने पर उसे वापस घर लाया गया है। इसी बीच ग्रामणों की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर श...