मधुबनी, सितम्बर 17 -- बेनीपट्टी। अरेर थाना के डुमरा गांव में पत्नी की हत्या के आरोपित राहुल कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना 2 सितम्बर को हुई थी। पुलिस संदेहास्पद स्थित में मौत को लेकर शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया था। 6 सितम्बर को मृतिका की मां ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में ससुराल वालों द्वारा 2 लाख रूपये की मांग का अरोप लगाया गया है। नहीं देने पर हत्या की आशंका जताई है। लिखा है कि सुसराल वालों द्वारा बराबर मारपीट की जाती थी। 2 सितम्बर को साजिश के तहत पति राहुल पासवान,राम लोचन पासवान, शोभा देवी, रंजीत पासवान,संजीत पासवान एवं रेखा देवी ने सजिश कर जान से मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...