सहरसा, अगस्त 25 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कासीमपुर पंचायत के डुमरा गांव स्थित बुथ संख्या 24 प्राथमिक विद्यालय डुमरा में हटाऐ गऐ मतदाता को लेकर कांग्रेस के एआइसीसी सदस्य डा. तारानंद सदा ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का मामला बताया है। कांग्रेस नेता ने मीणा खातुन, सुबैदा खातुन, सहीदा खातुन, मोहम्मद सहाबुद्दीन, अफरोज आलम, मोहम्मद इदरीश सहित अन्य मतदाता को दिखाते हुए विलोपित सूची में नाम दर्ज करने पर आपत्ति जताते हुए इसे चुनाव आयोग की मनमानी बताया। चुनाव आयोग द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हलफनामा दाखिल करने को लेकर दबाव बनाने पर तंज कसते हुए पहले चुनाव आयोग को शत् प्रतिशत सही मतदाता सूची तैयार करने को लेकर हलफनामा दाखिल करने की बात कही। मोदी सरकार के दबाब में बिहार चुनाव से पूर्व एस आई आर लाकर सही मतदाता को परेशा...