बक्सर, सितम्बर 15 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। डुमरांव शहर के विधायक डॉ. अजीत सिंह की अनुशंसा पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें मानकों को पूरा कराया जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों को परेशानी तो हो रही है। परंतु इस बात की खुशी है कि मानक के अनुरूप बनाया जा रहा है। यह लगातार देखने का मिल रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में जो भी सड़क या गली का निर्माण हो रहा है। वह बने हुए सड़क के ऊपर ही बना दिया जा रहा है। जिससे सड़क की ऊंचाई अधिक हो रही है। वहीं पूर्व के बने हुए मकान, दुकान आदि नीचे हो रहे है। जिससे मकान मालिक परेशान हो जा रहे है। यहीं नहीं बारिश के समय और भी परेशानी होने लग जा रही है। सड़क का पानी घरों में आ जाता है। मजबूरी में अपने पुराने मकान को तोड़कर नया बनाना पड़ जा रहा है। जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हो जा रहा है। वहीं जिनकी...