बक्सर, जनवरी 7 -- पेज पांच के लिए ----- तैयारी पूरी जंगल बाजार रोड स्थित बड़ी संगत उदासीन मठ परिसर में तैयारी शुरू 21 से 27 जनवरी तक प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा डुमरांव, संवाद सूत्र। धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से नगर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। स्थानीय जंगल बाजार रोड स्थित बड़ी संगत उदासीन मठ परिसर में आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 20 जनवरी को कलश यात्रा के साथ इसकी शुरुआत होगी। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं, श्रद्धालु व भक्तजन पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे। कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का संचार होगा। इसके बाद 21 से 27 जनवरी तक प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रीधाम वृंदा...