बक्सर, जनवरी 7 -- लाभ होगा डुमरांव प्रखंड के कुल 06 पंचायतों में बनेगा विवाह मंडप भवन निर्माण के लिए जारी हुई है 50 लाख रूपये की राशि डुमरांव, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब शादी-विवाह में भाड़े पर होटल, रेस्टोरेंट व मकान नहीं लेना पड़ेगा। इसके लिए सरकार अब गांवों में विवाह मंडप बनाएगी, जहां लोग बगैर परेशानी के अपने बेटे-बेटियों की शादी कर सकते हैं। इससे उन्हें आर्थिक खर्च से राहत मिलेगी। डुमरांव प्रखंड के कुल 06 पंचायतों में विवाह मंडप बनाने की स्वीकृति विभाग द्वारा मिल चुकी है। उसके निर्माण के लिए लगभग 50 लाख रूपये की राशि भी आवंटित की गई है। योजना की जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रोहिणी कुमारी ने बताया कि प्रथम चरण में जिन 06 पंचायतों में विवाह मंडप बनाने की स्वीकृति मिली है, उनमें प्रमुख रूप से कोरानसराय,...