बक्सर, जुलाई 11 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय अतिथि भवन में शनिवार की शाम एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में पटना के कई नामचीन कलाकार शामिल होकर अपने मधुर आवाजों की प्रस्तुति देंगे। एसडीओ राकेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सैनिक कल्याण निदेशालय बिहार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम ट्रेनिंग कॉलेज के समीप अतिथि भवन में शाम सात बजे से आयोजित होगा। जिसमें कलाकरों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को शहीदों के त्याग और संघर्ष की प्रेरणा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...