बोकारो, दिसम्बर 27 -- कसमार थाना क्षेत्र के हिसीम पंचायत अंतर्गत डूमरकुदर गांव निवासी स्वर्गीय सुधीर महतो के पुत्र कमलेश्वर महतो (30 वर्ष) का शव गुरुवार को उसके घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक कुएं से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार कमलेश्वर 23 दिसंबर की शाम शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, पर दो दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। गुरुवार को चोली मौजा के बरवाकोचा क्षेत्र में स्थित एक कुएं में शव तैरने की सूचना ग्रामीणों को मिली। इसकी जानकारी तुरंत कसमार पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की पहचान कमलेश्वर महतो के रूप में हुई। बताया गया कि उक्त कुएं की मुंडेर नहीं थी, आशंका जताई जा रही है कि अंधेरे...