गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित डी पार्क की हालत खराब होने से लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि पार्क में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है, जोकि आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं, जिसको लेकर प्राधिकरण से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी मनीष ने बताया कि डी पार्क के पास विभिन्न सोसाइटी बनी हुई हैं, जिनमें हजारों लोग रहते हैं। ऐसे में लोग सुबह और शाम के समय टहलने या एक्सरसाइज करने के लिए पार्क में जाते हैं, लेकिन पार्क की हालत खराब होती जा रही है। जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। पार्क में लगी बैठने की बेंच टूट रही है। साथ ही, जगह-जगह पानी भरने के कारण कीचड़ हो रही है। घास भी कई जगह से सूख गई है। वहीं, हर समय पार्क में मवेशियों का जमावड़ा ...