बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर डी और ई श्रेणी वाले विभागों की समीक्षा कर रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सेतु निगम की सी, विद्युत आपूर्ति ग्रामीण व विद्युत सुधार, कन्या सुमंगला योजना में डी रैंक है। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए भूमि और धनराशि की उपलब्धता न हो तो रिमाइंडर भेजा जाए। कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाए। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर करें। बैठक में दीपावली पर समस्त गांवों में विशेष स...