बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- डीहा में करंट से युवक की मौत बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शनिवार को डीह गांव निवासी दिलीप राम के 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। गांव के पोखर में मछली मारने के दौरान युवक बोरिंग के लिए लगे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। उसके साथ रहे अन्य युवकों ने उसे बाइक से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मां-बाप के साथ बचपन से ही अपने ननिहाल डीह में रह रहा था। मृतक गांव के जय राम का नाती था। मौत की खबर मिलते ही मृतक की मां, बहन और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। रो-रोकर परिजन का हाल बेहाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...