गंगापार, जनवरी 19 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा की रहने वाली आरती निषाद पत्नी रंग बहादुर निषाद ने डीहा घाट से नाव चोरी होने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी व फायरिंग का आरोप लगाया है।पीड़िता के अनुसार रविवार रात उनकी नाव डीहा घाट पर बंधी थी। सुबह जब वह देखने पहुंचीं तो नाव मौके से गायब मिली। मामले को लेकर जब उन्होंने कथित विपक्षियों से पूछताछ की तो आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और घर से पिस्तौल लाकर फायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस संबंध में थाना प्रभारी करछना ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...