लातेहार, दिसम्बर 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार के लोगों ने लघु सिंचाई विभाग से पीसीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत डीसी से की है। डीसी को दिए शिकायती आवेदन में कहा कि बाजार में जो पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन रोड का लेबल, रोड की मोटाई आदि नियम का पालन नहीं किया गया है। मिट्टी के ऊपर ही पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। घटिया सड़क निर्माण का विरोध करने पर ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। शिव नारायण, राकेश, विनय, मुकेश आदि ने बताया कि घटिया सड़क निर्माण की शिकायत कार्य के जेई राजकिशोर पासवान से की गई, लेकिन उनके द्वारा टाल-मटोल किया जाता रहा है। सड़क निर्माण की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का निवेदन डीसी से किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...