आदित्यपुर, सितम्बर 11 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ प्रखंड के सीतु पंचायत भवन परिसर में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विशेष सदस्यता वृद्धि अभियान का आयोजन किया गया। इसमें विधायक सविता महतो एवं उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह भी पहुंचे। ग्रामीणों ने उपायुक्त और विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने जंगली हाथियों की समस्या, मिलन चौक पर दुकानों में हो रही चोरी, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, कांकीटांड में सड़क निर्माण, स्कूलों में शिक्षकों की कमी समेत कई समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करा दी जाएगी। जंगली हाथियों की समस्या पर उन्होंने कहा कि वन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। सिमलटांड में निर्माण हो रहे कोल्ड स्टोरेज का किया निरीक्षण: विधायक और उपायुक्त ने सोड़ो पंचा...