धनबाद, सितम्बर 13 -- धनबाद : धनबाद शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर िस्थ्त नए समाहरणालय भवन और एसएसपी कार्यालय हैं। परंतु शहर के कई प्रमुख स्थानों पर अब भी पुराने रोड साइनज बोर्ड लगे हुए हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। शहर के रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट रोड में लगे रोड साइनज बोर्ड डीसी कार्यालय और एसएसपी कार्यालय का रास्ता अब भी पुराने भवन का बता रहा हैं। जिससे दूर दराज से आने वाले लोग दिगभ्रमित हो रहे हैं। शहर के अति व्यस्ततम माने जाने वाले रणधीर वर्मा चौक पर लगे रोड साइनज बोर्ड में अंकित समाहरणालय 0.5 कि.मी. हैं। परंतु वास्तव में समाहरणालय की दूरी 5 कि.मी. हैं। वही कोर्ट रोड में िस्थ्त पुलिस उपाधीक्षक वििध व्यवस्था कार्यालय में अब भी वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय धनबाद का बोर्ड लगा हैं। जिस कारण...